Giant Invest App real or fake | Giant Invest App Review in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Giant Invest App real or fake : इस post में आपको Giant Invest App एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में Giant Invest App के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं और साथ ही आपके मन में चल रहे Giant Invest एप्लीकेशन से संबंधित सवाल जैसे। Giant Invest App kya hai, Giant Invest App real or fake, Giant Invest App Review, Giant Invest App Withdrawal , Giant Invest App Not working आदि प्रकार के सभी सवाल जो Giant Invest App से संबंधित है।

उन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा अतः आपके इस आर्टिकल को ध्यान पूरा कर पूरा पढ़ना है। तभी आप Giant Invest App के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या आपको Giant Invest App में अपना पैसा लगाना चाहिए या फिर investment नहीं लगना चाहिए। Giant Invest App real or fake फिर आपके साथ कोई धोखाधड़ी भी हो सकती है इस एप्लीकेशन के जरिए सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है।

Giant Invest App kya hai

Giant Invest App एक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का कहना है कि अगर आप इस एप्लीकेशन में अपना पैसा लगाते हैं तो आपको उसे पैसे का बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होगा। जैसे कि अगर आप इस एप्लीकेशन में ₹380 लगाते हैं। तो ₹380 का आपको इसमें एक प्लान दिया जाता है। जिसके अंतर्गत ₹38 आपको प्रतिदिन मिलेंगे 70 दिन के लिए इस प्रकार आपकी कुल इनकम 2600 रुपए हो जाती है। लेकिन क्या आपको इस एप्लीकेशन में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए जब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेगे तो आपको जरूर पता चल जाएगा।

Read Also… Charging pile App Review in Hindi

Giant Invest App Recharge

Giant Invest App में आपको रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज का ऑप्शन दिया गया है। यहां पर आप minimum 380 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज किया पैसों से ही आप यहां पर कुछ भी इन्वेस्टमेंट का प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आपको इस एप्लीकेशन में रिचार्ज करने के लिए आपके पास Phonepe , Paytm जैसे UPI एप्लीकेशन होने चाहिए क्योंकि इन्हीं एप्लीकेशन के द्वारा यहां पर आप रिचार्ज कर सकते हैं।

Giant Invest App Withdrawal

अगर आप Giant Invest App में इन्वेस्टमेंट करते हैं। तो उसे प्रॉफिट होता है तो उसको Withdrawal करने के लिए यहां पर विड्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है। विड्रॉल करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपना Bank Account add करना होगा। यहां पर मिनिमम विड्रोल ₹270 का है। यानी कि आप ₹270 से कम का withdrawal यहां से नहीं कर सकते हैं। आप दिन में सिर्फ एक ही बार Withdrawal लगा सकते हैं।

यहां पर आप जो भी Withdrawal लगाते हैं वह 1 घंटे से लेकर 72 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में Credit कर दिया जाता है। विड्रॉल आप किसी भी समय कर सकते हैं। यहां पर कोई भी Time limit नहीं दिया गया है। आप जब ही अमाउंट विड्रोल कर सकते हैं. जब आपने इस एप्लीकेशन में अपना रियल मनी इन्वेस्टमेंट करते हो अगर आप Signup bonus से या फिर daily Check in वाले पैसे से इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपका विड्रोल नहीं दिया जाएगा।

Read Also… Real earning app

Giant Invest App Customer service

अगर आपको इस एप्लीकेशन में कोई भी समस्या हो जाती है। जैसे आपका Withdrawal नहीं आ रहा है। आपका रिचार्ज नहीं हो रहा तो आप यहां पर कस्टमर केयर का ऑप्शन भी मिल जाता है जो कि सीधे आपको टेलीग्राम पर ले जाता है और टेलीग्राम से ही आप उनके कस्टमर सर्विस से बात कर सकते हैं।

Giant Invest App Refer And Earn

इस एप्लीकेशन में रेफर करने पर भी अच्छा खासा अमाउंट दिया जाता है। अगर आप किसी को रेफर करते हैं तो उसका 30% आपको मिलता है और यह level 3 तक की इनकम आपको जनरेट करके देता है।

Giant Invest App Real or Fake

Giant Invest App real or fake
Giant Invest App real or fake

Giant Invest App एक Fake एप्लीकेशन है। इस वेबसाईट का URL giantinvest.in है एक Fake website है। इसमें आपको अपना पैसा बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना है। क्योंकि इस प्रकार के एप्लीकेशन Scammer द्वारा धोखाधड़ी करने के लिए चलाए जाते हैं। ऐसे एप्लीकेशन की रोजाना शिकायत ऑनलाइन बहुत सारी दर्ज की जाती है। जिसमें इस प्रकार के एप्लीकेशन से रोजाना बहुत बड़े-बड़े घोटाले होते हैं। इस प्रकार से ज्यादातर एप्लीकेशन Other countries से चलाए जाते हैं।

वहां से ही इनको ऑपरेट किया जाता है और वह India का पैसा दूसरे विदेश में चला जाता है। जब यह ऐप शुरू शुरू में चलते हैं तो इनमें जो इन्वेस्टमेंट करता है। उनको तो फायदा हो जाता है लेकिन जो इन एप्लीकेशनों में बाद में इन्वेस्टमेंट करता है तो तब उनको नुकसान हो जाता है। जब यह एप्लीकेशन शुरू होते हैं तो उनके पास इन्वेस्टरों की संख्या बहुत ही कम होती है। एवं वह उन्हें रेगुलर विड्रोल भी देते हैं।

Read Also… 3d social media images kese banaye

लेकिन जब इनके पास बहुत ही अधिक इन्वेस्टर की संख्या बहुत बढ़ जाती है जब उनके पास बहुत अधिक पैसा चला जाता है। तब यह इन एप्लीकेशन को बंद कर देते हैं और सारा पैसा scam पर लेते हैं। जब यह एप्लीकेशन बंद होते हैं। तब भी यह आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं।

इन एप्लीकेशनों में विड्रोल बंद कर दिया जाता है लेकिन जब आप उनके कस्टमर केयर से बात करते हैं तो यह कहते हैं कि आपको इतना और रिचार्ज करना पड़ेगा उसके बाद आपका विड्रॉल दे दिया जाएगा लेकिन आप इसमें रिचार्ज करेंगे तो भी आपको विड्रोल नहीं मिलेगा क्योंकि यह धोखाधड़ी वाले ऐप होते हैं। इस प्रकार के एप्लीकेशन , Scammer द्वारा Scam करने के लिए चलाए जाते हैं।

Read Also… Bing Ai Image Creator Instagram

Giant Invest App Review

Giant Invest App एक fake इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है। इसमें आप अपना पैसा बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट नहीं करें। इस प्रकार के एप्लीकेशन एक ऐसी कंपनी को टारगेट करते हैं जो पहले से ही बहुत ही अच्छी कंपनी हो उसके नाम पर ही है एक Fake App बनाते हैं एवं उसे एप्लीकेशन से यह आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं। जब आप इसे डॉक्यूमेंट के बारे में पूछते हैं।

तो यह रियल एप रियल कंपनी के डॉक्यूमेंट आपको दिखा देते हैं तो आपको इन पर विश्वास बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि यह रियल कंपनी के नाम से Scam करते हैं। इन एप्लीकेशनों में आप बिल्कुल ही अपना समय नहीं गंवाये अपना पैसा इन्वेस्टमेंट ना करें वरना आपको पैसों की हानि होगी।

Giant Invest App Not working

बहुत ही जल्दी यह एप्लीकेशन बंद होने वाला है 17 जनवरी 2023 तक तो यह विड्रोल दे रहा है। लेकिन जल्द ही यह एप्लीकेशन Withdrawal देना बंद कर देगा और फिर आपके साथ धोखाधड़ी करेगा तो आप इस प्रकार के एप्लीकेशन से बच के रहे इस एप्लीकेशन में आप बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट ना करें वरना आपको पैसों की हानि होगी।

Disclaimer : हमने आपको यहां पर Giant Invest App के बारे में जानकारी प्रदान की आपको हमारा यह आर्टिकल Giant Invest App real or fake कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप कोई अन्य सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment

महाशिवरात्रि पर बनाएं अपने नाम की Ai image क्रिकेट के लिए बनाइए एआई इमेज जर्सी Miss World 2024 : किसने जीता Miss world 2024 जाने इंडिया रहा कौनसे स्थान पर इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचाने आ गया Sora Ai 1 दिन में 100 बार बॉयफ्रेंड को करती है कॉल नहीं उठाया तो….