Bing 3d Image Creator : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में इस आर्टिकल में हम आपको Bing 3d Image Creator के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहां पर हम आपको Bing 3d Image Creator को किस प्रकार उपयोग कर आप अपने लिए 3D इमेज बना सकते हैं इसके बारे में हम आपके यहां पर संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
इंटरनेट पर इस समय 3D इमेज बनाने का Trending बहुत ही अधिक बढ़ रहा है। Microsoft Bing द्वारा आप अपने लिए अनेक प्रकार की 3D इमेज बना सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया के लिए Bing 3d Image Creator बनाने का प्रचलन इस समय बहुत अधिक हो रहा है।
क्योंकि Bing द्वारा बनाई गई Ai image काफी अट्रैक्ट फूल और बहुत ही सुंदर लगती है। जिसके कारण हर Users को यह Ai image पसंद आ रही है। यहां पर हम आपको Bing 3d Image Creator prompt भी उपलब्ध कराने वाले हैं।
Bing 3d Image Creator Kya Hai
Bing 3d Image Creator माइक्रोसॉफ्ट bing का एक ( Tool ) टूल है। जिसमें अगर आप कुछ prompt डालते हैं। तो वह इस प्रॉन्प्ट के अनुसार आपके लिए Ai image तैयार करके देता है। यह इमेज दिखने में बहुत ही अच्छी लगती है।
इसी कारण यूजर इस टूल को भी काफी पसंद कर रहे हैं। ai image बनाने के लिए आपको prompt की आवश्यकता होती है। प्रॉन्प्ट आपके लिए यहां पर हम नीचे एक Link देंगे उसमें आपको 25 + Bing Ai image Creator prompt मिल जाएंगे।
Bing 3d Image Kese Banaye
Bing 3D इमेज बनाने के लिए आपको Bing App या फिर Bing website पर चले जाना है। यहां पर हम Bing website का डायरेक्ट लिंक भी प्रोवाइड कर देंगे जिस पर क्लिक करने पर आप bing की इमेज क्रिएटर वेबसाइट पर चले जाएंगे। यहां पर आपको prompt का ऑप्शन मिल जाएगा।
prompt डालने से पहले अगर आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं बना हुआ है। तो आप Bing के लिए Microsoft Account बना ले। जिस प्रकार आप Google के लिए जीमेल अकाउंट बनाते हैं।
उसी प्रकार Microsoft Bing के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना जरूरी होता है। माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना बहुत ही सरल और आसान है। आप जिस प्रकार से जीमेल अकाउंट बनाते हैं उसी प्रकार से आप यहां पर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट भी बना सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के बाद हम यहां पर लिंक में आपको 25 + Image Creator prompt उपलब्ध करा देंगे आप उन प्रॉन्प्ट को कॉपी कर लेना है।
prompt में आपको अपना यूजर नेम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम आपको चेंज कर देना है और बाकी प्रॉन्प्ट आपको वैसा ही छोड़ देना है।
और इसको आपको Bing Image Creator tool में paste कर देना है। उसके बाद Bing Ai कुछ इस समय में आपके लिए बहुत ही अच्छी इमेज बना कर तैयार कर देगा जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Bing 3d Image Creator Prompt
Bing के लिए आपको इमेज क्रिएटर प्रॉन्प्ट यहां पर मिल जाएंगे। हमने आपके लिए यहां पर बहुत ही अच्छे-अच्छे Bing image Creator प्रॉन्प्ट की list बनाई है। उस लिस्ट का लिंक हम नहीं यहां पर नीचे मेंशन किया है। आप उस लिंक पर क्लिक करके Bing Ai image Creator prompt को आसानी से Use कर सकते हैं।
Bing 3d Image Creator Text
Bing 3D इमेज creator Text के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। हमने वहां पर बहुत सारे बिंग इमेज क्रिएटर टेक्स्ट दिए हैं अगर आपकी सुविधा के लिए हमने पहले ही इनका लिंक भी प्रोवाइड कर दिया है।
Bing 3d Image Creator Caption
Bing 3d Image Creator Caption के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें हमने यहां पर 25+Bing image Creator Caption उपलब्ध करा दिए हैं।
Bing 3d Image Creator Instagram
हमने आपके लिए bing image Creator पहले ही उपलब्ध करा दिए है। आप उस लिंक पर क्लिक करके prompt को देख सकते हैं लेकिन आपके सुविधा के लिए एक और अच्छा सा प्रमोट हम यहां पर भी उपलब्ध करा रहे हैं यह भी बहुत अच्छा प्रॉन्प्ट है आप इसका भी उपयोग कर सकते हैं।
Disclaimer: आपको हमारा यह आर्टिकल Bing 3d Image Creator कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो आप इसे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करें।
- Bing Image Creator Review : आखिर क्यों इतना फेमस हुआ बींग इमेज क्रिएटर
- Bing Image Creator Instagram Text : बिंग इमेज क्रिएटर इंस्टाग्राम टेक्स्ट Free
- Bing Ai Image Creator Instagram | बिंग एआई इमेज क्रिएटर इंस्टाग्राम
- Phonepe Sound Box Deactivate Kaise Kare | फोनपे साउंड बॉक्स को बंद कैसे करें
- paytm postpaid not working : पेटीएम पोस्टपेड से पेमेंट नहीं हो रहा है।