chingari app real or fake in hindi | चिंगारी ऐप असली या नकली

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

chingari app real or fake in hindi : स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग earnappreview.com में इस Article में हम आपको चिंगारी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्या चिंगारी ऐप Real या Fake है। साथ ही आपके मन में चल रहे चिंगारी एप्लीकेशन से संबंधित कुछ सवाल जैसे की Chingari App Real Or Fake , Chingari App Kya Hai, Chingari App Review, Chingari App Se Paise Kaise Kamaye आदि प्रकार के सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

Table of Contents

Chingari App Kya Hai

चिंगारी ऐप Short Video एप्लीकेशन है। इस ऐप पर केवल Short वीडियो ही दिखाई देते हैं। इस Chingari ऐप के Owner सुमित घोष और बिस्वात्मा नायक ने 2018 में चिंगारी एप्लीकेशन को लोंच किया था। लेकिन उसे समय यह एप्लीकेशन इतना Popular नहीं था जितना कि अभी है। चिंगारी एप्लीकेशन द्वारा आप वीडियो Watch करके भी पैसा कमा सकते हैं। और वीडियो Upload करके भी पैसा कमा सकते हैं। साथ ही चिंगारी में पैसा कमाने के और भी तरीके हैं जिसका discussion हम यहां पर करने वाले है।

चिंगारी App में वीडियो देखने एवं वीडियो अपलोड करने की आपको Coin मिलते हैं इन Coin की कीमत 1000 सिक्कों का ₹1 के बराबर होती है। ( 1000 Coin 🪙 = ₹1 )

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

चिंगारी एप्लीकेशन से पैसे कमाने के 6 तरीकों के बारे में हम यहां पर बताएंगे। इन 6 तरीको का उपयोग कर कर आप आसानी से घर बैठे चिंगारी एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

Sign in : अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन में साइन इन करते हैं। तो आपको 100 Coin दिए जाते हैं और यहां से ही आपके चिंगारी एप्लीकेशन द्वारा earning करने की शुरुआत हो जाती है।


Refer and Earn : चिंगारी ऐप Refer and Earn भी सिस्टम दिया गया है। रेफर एंड अर्न करके आप ₹2500 रुपए तक कमा सकते हैं। इसमें आप अपने जितने भी Friends , Relative या फिर किसी को भी रेफर करेंगे। उनका आपको Commission दिया जाता है।


Watch Videos: चिंगारी एप्लीकेशन में आप मनोरंजन करने के साथ-साथ वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं। चिंगारी App में आपको Like करने Share करने Comment करने का भी चिंगारी Coin दिया जाता है। जिन्हें आप बाद में पैसे ₹ में Convert कर सकते हैं।


Upload Video: चिंगारी एप्लीकेशन में आप वीडियो अपलोड कर कर पैसा कमा सकते हैं। वीडियो आपको Regular अपलोड करना पड़ता है। जिससे कि आपके Following बढ़ जाते हैं। और आप एक Creator के रूप में चिंगारी एप्लीकेशन में आपके प्रोफाइल दिखने लगती है।


Gari Token : चिंगारी App का एक cryptocurrency coin भी है। अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन में एक week में रोजाना 15 मिनट इस एप्लीकेशन पर वीडियो देखते हैं। तो आपको 2 Gari token दिए जाते हैं। एक gari टोकन की कीमत ₹30 है तो आप एक हफ्ते में लगभग ₹60 की कमाई कर सकते हैं।


Tranding Hastag : अगर आप इस एप्लीकेशन में ट्रेंडिंग # पर वीडियो बनाते हैं तो आपको 3000 कॉइन मिलते हैं लेकिन उससे पहले आपको अपना #अप्रूव करना पड़ता है।

Read Also… Workzly App Real or fake

Chingari App Download

चिंगारी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर Available है। तो आप सिंपल प्ले स्टोर पर जाकर Chingari App सर्च करेंगे तो आपको वहां पर चिंगारी एप्लीकेशन मिल जाएगा। आप उसे इंस्टॉल कर सकते हैं। Chingari App Real or fake

  • चिंगारी एप्लीकेशन को Install होने के बाद आपको Open करना है।
  • अपनी Language Select करना है।
  • उसके बाद आपको Home Page दिखेगा अब आपको Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Register With Mobile Number वाले ऑप्शन को चुना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है। एवं मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को यहां पर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद इसमें आपको अपना Name और Gender सेलेक्ट करना है। और इसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है। अब आपका अकाउंट पूरी तरह से तैयार है।

चिंगारी ऐप से पैसे कैसे निकालें ?

चिंगारी एप्लीकेशन का Minimum Withdrawal ₹10 है। इसमें आप उन्हें Bank Account और Paytm Wallet में पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको KYC भी पूरी करनी पड़ती है।

  • चिंगारी में पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Home Page पर जाना है।
  • इसके बाद आपको वॉलेट वाले Section पर क्लिक करना है।
  • थोड़ा सा स्क्रोल करने के बाद आपको नीचे Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना पैसा सेलेक्ट करना सकते हैं कि आप कितना निकालना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको विड्रोल लगा देना है। 2 से 3 घंटे बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।
chingari app real or fake
chingari app real or fake

Chingari App Real Or Fake

चिंगारी एक Trusted प्लेटफॉर्म है। यह बिल्कुल ही Real एप्लीकेशन है। यहां पर आप Short Video अपलोड करके और देखकर आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

चिंगारी ऐप असली या नकली

चिंगारी अप बिल्कुल ही असली ऐप है। और यह आपको टाइम पर भी पेमेंट करता है। इसमें शॉर्ट वीडियो देखने पर आपके Coin मिलते हैं। जिन्हें आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसमें एक हफ्ते में दो Gari कॉइन भी मिलते हैं जिनकी वैल्यू ₹60 होती है।

चिंगारी से पैसे कैसे कमाए?

चिंगारी एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए 5 से 6 तरीके हैं। चीज का हमने विस्तार पूर्वक यहां पर बताया गया है आप यहां पर देख सकते हैं।

चिंगारी किस देश का ऐप है?

चिंगारी इंडिया का एप्लीकेशन है।

Chingari App Owner

Chingari ऐप के Owner सुमित घोष और बिस्वात्मा नायक ने 2018 में चिंगारी एप्लीकेशन को लोंच किया था।

chingari app real or fake

chingari app Is Real App

Leave a Comment

महाशिवरात्रि पर बनाएं अपने नाम की Ai image क्रिकेट के लिए बनाइए एआई इमेज जर्सी Miss World 2024 : किसने जीता Miss world 2024 जाने इंडिया रहा कौनसे स्थान पर इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचाने आ गया Sora Ai 1 दिन में 100 बार बॉयफ्रेंड को करती है कॉल नहीं उठाया तो….