मोबाइल पर ऑटोमेटिक Ads कैसे बंद करें ? Mobile Me Ads Kaise Band Kare : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट earnappreview.com पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपके भी मोबाइल फोन में चाहे वह किसी भी कंपनी का क्यों ना हो अगर उसमें Automatic Screen Ads दिखाई देने लगते हैं। यानी कि जब आपका फोन सामान्य चल रहे होते हैं किसी कॉल व्यक्ति को कॉल कर रहे होते हैं या फिर कुछ भी अन्य काम कर रहे होते हैं तो आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन में ऑटोमेटेकली Ads दिखाई देने लग जाते हैं।
जिससे आपका काम में बाधा उत्पन्न होती है। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने एक संपूर्ण आर्टिकल आपके लिए लिखा है जिसमें हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस दिया है की कैसे आप Mobile Me Ads Kaise Band Kare. साथ ही आपके कुछ अन्य और सवाल हो सकते हैं।
Read Also… Free Earning app
जो इस प्रकार से है। मेरे फोन पर अचानक विज्ञापन क्यों आते हैं?, मोबाइल स्क्रीन पर विज्ञापन कैसे रोकें, मोबाइल में बार बार आने वाले ऐड को कैसे बंद करें, Mobile me ads band kese kare, mobile me Automatic Ads Off kese kare, फोन में बार-बार ऐड आए तो क्या करें, मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें, mobile me ads kaise band kare. आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा तो आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Mobile Phone Mein Automatic Ads Kyu Aate Hai
सबसे पहले आपका फोन में आने वाले Advertises क्यों आते हैं इसके बारे में जान लेते हैं। एडवर्टाइजमेंट आने का मुख्य कारण है कि आपने गूगल में किसी प्रकार का सर्च किया है या फिर कुछ चीज अगर आपने वहां पर खोजी है गूगल यह समझता है कि आप इन चीजों में Interested रखते हैं। और वह आपके होम स्क्रीन पर वैसे ही विज्ञापन भेज देता है ताकि आप को वह चीज आसानी से मिल जाए।
Read Also… WhatsApp par lock kese lagaye
Mobile में Ads आने से क्या परेशानी आती है?
मोबाइल में Ads आने से आपको बहुत सारी दिक्कतें परेशानी आना Start हो जाती है जैसे अगर आप कुछ फोन का इंटरनेट Slow होता है तो आपके मोबाइल फोन में बार-बार Ad’s आने लग जाते हैं। इन विज्ञापनों को देखना कोई भी व्यक्ति पसंद नहीं करता है। अगर आप मोबाइल से कुछ काम कर रहे हैं और आपके बीच में ही ऐड दिखाई दे जाता है तो आपको गुस्सा हो जाता है। तो अब आपको गुस्सा नहीं होना है और आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस दिया गया है कि आप कैसे एंड्रॉयड फोन में आने वाले Automatic Ads band Kese कर सकते हैं।
Mobile Me Ads Kaise Band Kare – मोबाइल पर ऑटोमेटिक Ads कैसे बंद करें
मोबाइल फोन में आने वाले ऑटोमेटिक ऐड को हटाने के लिए यहां पर Step by step प्रोसेस हमने दिया है इस स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को आपको फॉलो करना है जिससे कि आप भी अपने मोबाइल में हो रही ऑटोमेटिक एडवर्टाइजमेंट की समस्या से छुटकारा पा सके।
आपका फोन किसी भी कंपनी का हो यह सभी कंपनियों के फोन में Working है। बस आपको पता होना चाहिए कि कौन सी Settings कहां पर है।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile phone की Setting को Open कर लेना है।
- इसके बाद आपको Google वाले Option पर Click कर देना है।
- अब आपको Manage your Google Account पर Click करना है।
- इसके बाद आपकी Gmail id की Setting Open हो जाएगी।
- अब आपको Data And Privacy वाले ऑप्शन को Select करना है।
- नीचे Scroll करने पर आपको My AD Centre का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे पर Click करना है।
- यहां पर यह Option आपको On दिखाई दे रहा होगा आप इसे Off कर दें।
- इसके बाद आपको वापस Google वाले Section पर जाना है। नीचे आपको ADs लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा उसे पर Click करना है।
- Reset advertising ID पर क्लिक करना है एवं इस Reset कर देना है।
अब आपका काम खत्म हो गया है अब आपके मोबाइल में किसी भी प्रकार का कोई एडवर्टाइजमेंट या विज्ञापन दिखाई नहीं देगा।
Conclusion: आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में हमने आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे यह आर्टिकल Mobile Me Ads Kaise Band Kare. आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको कोई और भी अन्य समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम यथा संभव आपके लिए इसका उपाय करेंगे।
- BSNL 5G mobile फोन: लॉन्च डेट, फीचर्स, और कीमत की पूरी जानकारी
- Dil Ko Tumse Pyaar Hua 15th August 2024 Written Update
- 10:29 Ki Aakhri Dastak 15th August 2024 Written Update
- Lakshmi Narayan 14th August 2024 Written Update
- Shiv Shakti – Tap Tyaag Tandav 15th August Written Update