Quicksupport App Kya Hai | Quicksupport App Review In Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Quicksupport App Kya Hai : स्वागत है आपका हमारे आर्टिकल Quicksupport App Kya Hai में हम आपको Quicksupport App के बारे में जानकारी देने वाले हैं। Quicksupport App का उपयोग कैसे किया जाता है। और Quicksupport App फ्रॉड कैसे होता है? सब कुछ जानकारी देने वाले हैं जिससे आप भी Quicksup port App से होने वाले Froud से बच सके। साथ ही आपके मन में चल रहे की Quicksupport App से संबंधित सवाल जैसे कि Quicksupport App का उपयोग कैसे करें, Quicksupport App से क्या होता है , टीमव्यूअर कैसे काम करता है? , Quicksupport App Uses In Hindi, आदि प्रकार के सवाल Quicksupport App से संबंधित सवालों का जवाब हम यहां पर देने वाले हैं।

Quicksupport App Kya Hai

Quicksupport App Kya Hai : Quicksupport App की Help से एक मोबाइल को मोबाइल से मोबाइल को कंप्यूटर से कंप्यूटर को पीसी आदि से एक साथ Connect सकते हैं। Quicksupport App से एक मोबाइल का पूरा का पूरा एक्सेस दूसरे मोबाइल में दिया जाता है। या फिर दूसरे कंप्यूटर में आप दे सकते हैं। जैसे कि अगर आपके पास एक मोबाइल और कंप्यूटर है।

Read Also… Mera gaon Free Earning App

अगर आपको मोबाइल का पूरा एक्सेस कंप्यूटर में देखना है तो आप क्विक सपोर्ट ऐप को मोबाइल एवं पीसी दोनों में डाउनलोड कर लेंगे एवं उसके बाद क्विक सपोर्ट को दोनों ही डिवाइस में Open कर लेंगे अब आपके मोबाइल के Quicksupport App में कुछ Code नंबर दिखाई देंगे उन कोड नंबर को आप कंप्यूटर के Quicksupport App के अंदर डाल देंगे जैसी आप डालेंगे मोबाइल में pop-up show होगा जिसमें बताया जाएगा कि आप परमिशन देना चाहते हैं। यहां पर आप Yes पर क्लिक करते हैं तो आपका मोबाइल की पूरी स्क्रीन कंप्यूटर में दिखाई देने लगती है यानी कि अब आप मोबाइल की पूरी स्क्रीन कंप्यूटर में चला सकते हैं।

अब आप कंप्यूटर में ही मोबाइल का कोई भी एप्लीकेशन खोल सकते हैं। मोबाइल की जो भी डिटेल्स है वह आप कंप्यूटर में देख सकते हैं एवं आप चाहे तो उन्हें चेंज भी कर सकते हैं।

Quicksupport App से क्या क्या किया जा सकता है

Quicksupport App से किसी व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति के Mobile , laptop, 💻 को Remote access करके उसे Cantrol किया जा सकता है। इसमें एक डिवाइस का संपूर्ण डाटा दूसरे Device में देखा जा सकता है एवं उसे Change भी किया जा सकता है।

Quicksupport App का उपयोग कैसे करें

Quicksupport App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड फोन तो प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और अगर आपके पास iPhone तो इसके लिए आप App store पर भी आपको Quicksupport Appमिल जाएगा। अगर आप कंप्यूटर मोबाइल में Use करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद आप दोनों ही डिवाइस में Quicksupport App को Open कर ले एवं आपको जिस डिवाइस का डाटा एक्सेस करना और जिस डिवाइस में डाटा आपको देखना है।

दोनों device में ही internet Connection होना चाहिए। दोनों ही डिवाइस में क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन को Open कर ले अब आपको जिस डिवाइस का डाटा देखना है। उसमें कुछ नंबर दिखाई दे रहे होंगे वह नंबर आपको जिस डिवाइस में आपको डाटा देखना है उस डिवाइस में वह नंबर डालकर आपको वापस Connect कर देना है। उसके बाद आप जिस भी डिवाइस का डाटा देखना चाहते हैं और चेंज करना चाहते हैं वह वहां से कर सकते हैं।

Read Also… Earneasy24 App Review in Hindi

Quicksupport App Uses In Hindi

Quicksupport App का उपयोग आप एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस में कंट्रोल करने के लिए उपयोग में कर सकते हैं। जैसे अगर आप अपने mobile को Computer द्वारा कंट्रोल करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कभी Quicksupport App एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। इसमें आपका कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप रीमोटली एक्सेस किया जाता है। उसे कंट्रोल और चेंज भी किया जा सकता है।

Quicksupport App Kya Hai
Quicksupport App Kya Hai

Quicksupport App Information

App NameTeamViewer QuickSupport
App CategoryNetwork
Play Store Rating4.4 ⭐ / 5 ⭐
Download status5cr +
QuickSupport App OwnerRossmanith Gmbh
Mail[email protected]

Quicksupport App से क्या होता है ?

Quicksupport App के द्वारा मोबाइल को laptop या फिर लैपटॉप को मोबाइल द्वारा मोबाइल को mobile के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। Quicksupport App के द्वारा आप किसी भी डिवाइस का रीमोटली एक्सेस ले सकते हैं। एवं कंट्रोल कर सकते हैं।

टीमव्यूअर कैसे काम करता है?

टीमव्यूअर के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इसमें एक पूरी टीम द्वारा एक लैपटॉप डेस्कटॉप को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें आप समझ गए होंगे कि एक टीम मिलकर किसी एक कार्य को कर सकते यानी अगर किसी टीम को एक मोबाइल का एक्सेस चाहिए तो वह मोबाइल का एक्सेस जो है अलग-अलग व्यक्ति टीमव्यूअर एप्लीकेशन की मदद से ले सकते हैं।

Read Also… Phonepe Sound Box Deactivate kaise kare

Quicksupport App से किस तरह Fraud होता है।

यह जानकारी आपको जानना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि Quicksupport App के द्वारा आजकल बहुत सारे फ्रॉड होने लग गए हैं। इन फ्रॉड से आप कैसे बच सकते हैं इसके लिए आपको यह आवश्यक है कि आप कभी की Quicksupport App, Anydesk app जेसे एप्लीकेशन का अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति जिसे आप नहीं जानते हो आपको अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए कहता है तो आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं करें।

क्योंकि इन एप्लीकेशन द्वारा आपके मोबाइल का जो भी कंट्रोल है वह रिमोट वाली किसी अन्य व्यक्ति के पास चला जाता है। वह आपके साथ फ्रॉड भी कर सकता है। तो आप ऐसे एप्लीकेशन का एक्सेस किसी ऐसे व्यक्ति को ना दे जिसे आप जानते नहीं हो।

Disclaimer: आपके यहां पर Quicksupport App के बारे में दी। आपको हमारा यह आर्टिकल Quicksupport App Kya Hai कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपका कोई और अन्य सवाल है तो भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

क्विक सपोर्ट का उपयोग किस लिए किया जाता है?

क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन का उपयोग किस डिवाइस का रिमोटली एक्सेस दूसरे डिवाइस को देने के लिए किया जाता है।

टीमव्यूअर ऐप स्टोर में है?

टीमव्यूअर एप्लीकेशन ऐप स्टोर मे मौजूद है। आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

टीमव्यूअर और टीमव्यूअर क्विकसपोर्ट में क्या अंतर है?

टीमव्यूअर और टीमव्यूअर क्विक सपोर्ट एक ही एप्लीकेशन है। इनमें कोई भी अंतर नहीं है।

क्या टीमव्यूअर मोबाइल को मोबाइल से कनेक्ट कर सकता है?

जी हां आप टीमव्यूअर से मोबाइल को मोबाइल द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं।

QuickSupport App Owner name

Rossmanith Gmbh

Read Also… Paytm sound box deactivate kese kare

Leave a Comment

1 दिन में 100 बार बॉयफ्रेंड को करती है कॉल नहीं उठाया तो…. Miss World 2024 : किसने जीता Miss world 2024 जाने इंडिया रहा कौनसे स्थान पर क्रिकेट के लिए बनाइए एआई इमेज जर्सी इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचाने आ गया Sora Ai महाशिवरात्रि पर बनाएं अपने नाम की Ai image