bijli bill kaise check kare : स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग earnappreview.com पर इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। ( bijli bill kaise check kare ) Online बिजली बिल चेक करने के लिए आप कौन सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। सभी प्रकार की जानकारी इस इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। यहां पर हम जो bijli bill Check करने का तरीका बताएंगे।
वह All State में काम करेगा यानी ऐसा नहीं है कि अगर आप किसी अन्य राज्य हैं। तो आपको किसी अन्य एप्लीकेशन की जरूरत होगी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको सिर्फ एक App ही डाउनलोड करना है। वहां पर ही आपके संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी आप चाहे किसी भी State के रहने वाला हो आपको अपना bijli bill वहां से चेक कर सकते हैं।
Read Also… Real Free Earning App
bijli bill kaise check kare
bijli bill kaise check kare
bijli bill kaise check kare : बिजली बिल Check करने के लिए आपको Internet पर बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन हम आपके यहां पर बहुत ही आसान Simple तरीका बताने वाले हैं। जिसे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। और अगर आप बिजली बिल जमा भी करना चाहते हैं। तो वह भी आप यहां से आसानी से कर सकते हैं। बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सिर्फ K Number की आवश्यकता होती हैं। आपके बिजली बिल पर भी अंकित होता आपके पास सिर्फ कोई भी एक पुराना बिजली बिल होना चाहिए जिसमें K Number अंकित हो।
बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली बिल चेक करने के लिए हम यहां पर जो सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। यह तरीका सभी राज्यों में Available है। इस तरीके से आप किसी भी राज्य के रहने वाले हो आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। बिजली बिल चेक करने के लिए यहां पर यूपीआई एप्लीकेशन ( UPI APP ) का इस्तेमाल करने वाले हैं। चाहे आप यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो या फिर नहीं करते हो चाहे आपके पास BANK ACCOUNT हो या फिर ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आपके पास बिजली बिल पर अंकित K Number होना चाहिए। उसी के द्वारा हमें यहां पर आपको बिजली का बिल चेक करने का तरीका बताने वाले हैं।
बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का एक Upi app यूपीआई एप्लीकेशन जैसे की phone pay, Google pay, Paytm, Amazon pay, My Airtel app, Mobikwik, Free Recharge आदि कोई भी आपके पास एक यूपीआई एप्लीकेशन होना चाहिए।
- उदाहरण के लिए हम यहां पर पेटीएम को उपयोग करने वाले हैं। आपको सभी एप्लीकेशन में इसी प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा तो आप अपने हिसाब से सभी App में कर सकते हैं।
- हम यहां पर Paytm App का उपयोग कर कर बताने वाले हैं। आपको अपना Paytm App open कर लेना है। स्क्रीनशॉट में दिखाऐ गऐ अनुसार आपको Electricity Bill का ऑप्शन मिल जाएगा।
- इस पर आपको Click करना इस पर क्लिक करने का आपको Add New Bill का ऑप्शन आपको मिल जाएगा यहां पर आपको Click करना है।
- आपका बिल कौनसे bijli Board से जनरेट होता है। यह आपको Search करना है। यहां पर आप बिल के सबसे ऊपर में देखेंगे तो यहां पर लिखा होता है। कि आपका बिजली बिल कोनसे बोर्ड का है।
- Image में दिखाएं अनुसार आप देख सकते हैं। आप जैसे अपना बिजली बोर्ड सिलेक्ट करेंगे आपके पास इस प्रकार का ऑप्शन आ जाएगा यहां से आपको K Number डालना है। जो आपके बिल में दिए जाते हैं। आप किसी भी आपके पास पुराना बिल होगा उसमें आपको के नंबर मिल जाएगा।
- आप जैसे ही अपना K Number यहां पर enter करेंगे आपके सामने यहां पर जो भी आपका बिजली का बिल होगा वह आपको दिखाई दे जाएगा।
- यह स्टेप सिर्फ आपको एक बार करना होगा फिर आप जब चाहे आप अपने बिजली बिल को यहां से देख सकते हैं। अगर आप इस बिल को भुगतान करना चाहते हैं तो सिंपली आपके यहां से आप भुगतान भी कर सकते हैं। यह स्टेप आप किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन में कर सकते हैं यह बहुत ही आसान सिंपल स्टेप है।
Read Also… Mobile me Automatic Ads Band kese kare
Phone pay se bijli bil kese check kare
आपकी सुविधा के लिए यहां पर Phone pay एप्लीकेशन द्वारा भी बिजली बिल कैसे चेक करना है। उसके बारे में बताया जा रहा है।
- सबसे पहले आप अपने फोनपे एप्लीकेशन को Open कर ले। इसके बाद आपको Electricity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर इसमें आपको अपना बिजली बिल बोर्ड select करना है। कि आपके यहां पर बिजली किस बोर्ड से आती है जिस प्रकार ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
- उसी प्रकार का आपके यहां पर भी दिखाई देगा। बिजली बोर्ड सेलेक्ट करने पास बाद आपको डायरेक्ट अपना बिल पर अंकित K Number यहां पर भी डाल देना है।
- इसके बाद आपका जो भी बिजली बिल अमाउंट होगा वह आपको देखकर गया होगा।
इस प्रकार आप अपनी बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। बिल्कुल ही आसानी से अपने घर बैठे किसी भी Upi एप्लीकेशन की मदद से।
Read Also… Vote Dene ke liye Register Kese Kare
Google pay se bijli bil kese check kare
- Google pay से बिजली बिल चेक करने के लिए आप को सर्वप्रथम अपना Google pay App एप्लीकेशन को Open कर लेना है।
- इसके बाद आपको pay Bils वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Electricity bill पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना बिजली बोर्ड को सेलेक्ट करना है कि बिजली बोर्ड से आपके लाइट सप्लाई की जाती है। इसके बाद आपको यहां पर K Number डालना है।
- जो कि आपको बिजली बिल पर मिल जाएंगे आपके पास कोई भी बिजली का पुराना बिल होगा उस पर आपको k number मिल जाएंगे इसके बाद आपको नाम में ऑप्शन वाला आप चाहे तो भर भी सकते हैं आप चाहे तो छोड़ भी सकते हैं।
- इसके बाद आपको Link Account पर क्लिक करना है जैसे ही आप लिक अकाउंट पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा।
आशा करता हूं कि आप जिस उद्देश्य से हमारे इस आर्टिकल bijli bill kaise check kare | बिजली बिल कैसे चेक करें पर आए थे वह आपका उद्देश्य पूरा हो गया होगा अगर आपको कुछ अन्य सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताएं।
- Bing Image Creator Review : आखिर क्यों इतना फेमस हुआ बींग इमेज क्रिएटर
- Bing Image Creator Instagram Text : बिंग इमेज क्रिएटर इंस्टाग्राम टेक्स्ट Free
- Bing Ai Image Creator Instagram | बिंग एआई इमेज क्रिएटर इंस्टाग्राम
- Phonepe Sound Box Deactivate Kaise Kare | फोनपे साउंड बॉक्स को बंद कैसे करें
- paytm postpaid not working : पेटीएम पोस्टपेड से पेमेंट नहीं हो रहा है।