Paytm Postpaid Close Kese Kare : स्वागत है। हमारे इस ब्लॉग में हम आपके यहां पर बताएंगे कि आप किस प्रकार Paytm Postpaid Account delete कर सकते हैं। या फिर आपके और भी अन्य बहुत सवाल हो सकते हैं जैसे की How to deactivate paytm postpaid , paytm postpaid band kaise kare , How to close paytm postpaid account, paytm postpaid late fee charges, paytm postpaid charges , Paytm Postpaid Account delete kese kare, Paytm Postpaid Close Kese Kare आदि प्रकार के आपके मन में जो भी सवाल है उन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा। payment Postpaid close kese kare इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
Paytm Postpaid kya hai
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि Paytm Postpaid क्या होता है। Paytm postpaid, पेटीएम द्वारा प्रदत एक सेवा है। जिसमें आप पेटीएम से उधार ले सकते हैं। यह उसी तरह कार्य करता है जिस प्रकार Credit card कार्य करता है। इसमें आपको कुछ ₹ रुपए का limit दी जाती है कि आप इतने रुपए कहीं पर भी जैसे Shop , petrol pump, mobile recharge, bill payment, Shopping, Rent , bus train flight Tickets booking आदि पर आप Paytm Postpaid से payment कर सकते हैं और बाद में आप इन्हें जब आपके पैसे आ जाए तो आप इन्हें वापस जमा करवा सकते हैं।
यह सेवा इमरजेंसी में बहुत कम आती है। अगर आप भी Paytm Postpaid Use करते हैं तो आपको पता ही होगा यह कितनी उपयोगी है। लेकिन बहुत से कारण आप paytm postpaid account delete करना चाहते हैं। पेटीएम पोस्टपेड को बंद करने का Step by step हमने नीचे प्रक्रिया बताया है।
Read Also … Paytm postpaid charges in Hindi
Paytm Postpaid Due Date
Paytm postpaid Due Date किस प्रकार काम करती है इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं। जैसे आपने 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक आपकी Paytm Postpaid limit के अनुसार आप जितना भी खर्चा करेंगे। उसे खर्च का bill generate होकर 1 फरवरी को आ जाएगा आपके Paytm Postpaid Account में। इसमें आपने जितना खर्च किया है वह आपको payment करना पड़ेगा साथ ही इसमें आप ( 2% conversation Charges + 18% GST ) GST conversation चार्ज 18 % आपको भी PAY करनी पड़ती है।
Paytm postpaid Due Date उदाहरण के अनुसार 1 फरवरी से लेकर 7 फरवरी के बीच में अगर आप पेमेंट करते हैं तो इसको Due नहीं माना जाता है। लेकिन अगर आप इसके बाद पेमेंट करते हैं। जैसे की अगर आप 8 फरवरी को पेमेंट करेंगे तो वह Due Date मानी जाएगी। और अब आपको पेमेंट के साथ उसका late fees भी देनी पड़ेगी। Paytm postpaid Due Date और late fees के बारे में नीचे विस्तार रूप बताया गया है।
Paytm Postpaid Late Fee Charges
Paytm postpaid late fees एवं Charges आपके खर्च किए हुए Amount पर निर्भर करता है। जितना आप अधिक खर्च करेंगे आपकी Late Fee और Conversation Charges उतना ही ज्यादा लगेगा।
Paytm postpaid Deactivate kaise kare
अगर आप भी Paytm postpaid account ko band करवाना चाहते हैं। तो इसके लिए हमने आपके लिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस यहां पर दिया है इस Step by step process को आप फॉलो करके आप अपने Paytm Postpaid Account Close करवा सकते हैं। लेकिन याद रखें कि इस प्रक्रिया को Complete करने के बाद आपको पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट से 1 month तक कोई भी Transaction नहीं करना है तभी आपका पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट बंद हो पाएगा।
Read Also… Paytm sound box Return kaise kare
सबसे पहले आपको Paytm Postpaid Account में पेमेंट बाकी है उसे पूरा कर conversation Charges GST सभी प्रकार के चार्ज आपके कंप्लीट paid होने चाहिए। या फिर आप जब 1 तारीख को बिल जेनरेट होता है उसके बाद आप पूरा पेमेंट कर दे उसके बाद ही Paytm Postpaid Account deactivate करने की प्रक्रिया करें।
Paytm Postpaid Close Kese Kare / paytm postpaid band kaise kare
- Paytm app में Paytm Postpaid section में जाना है।
- यहां पर आपको नीचे Scroll करने पर Postpaid FAQs option दिखाई दे रहा होगा उसे पर Click करें।
- इसके बाद आपको सबसे नीचे contact Us का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर Click करें।
- अब आपको Need help with none order queries पर क्लिक करें।
- अब Issue with Postpaid account status पर Click करना है।
- इसके बाद want to close/deactivate my Postpaid account पर click Self है।
- इसके बाद I was charged a high convenience fee पर क्लिक करें। इ
- सके बाद आपको YES वाले OPTION पर Click करना है।
- अब आपको Paytm Postpaid से किसी भी प्रकार का कोई Transaction नहीं करना है।
सारे Step Complete होने के बाद आपको Paytm Postpaid Account को छोड़ देना है। इसके बाद आपके अगले महीने की 8 तारीख को Paytm Postpaid की तरफ से आपका Mail received होगा जिसमें बता दिया जाएगा कि आपका paytm postpaid Account Delete हो चुका है।
Conclusion: आशा करता हूं आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Paytm Postpaid Close Kese Kare अच्छा लगा तो इसे अपने फैमिली फ्रेंड के साथ से जरूर करें और अगर इसके रिलेटेड कुछ और अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी पूरी तरह से सहायता करें।
आपको online earn money app and website,app review, technology के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
मैं पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कहां कर सकता हूं?
Shop , petrol pump, mobile recharge, bill payment, Shopping, Rent , bus train flight Tickets booking आदि पर आप Paytm Postpaid से payment कर सकते हैं
पेटीएम पोस्टपेड के क्या फायदे हैं?
पेटीएम पोस्टपेड से पैसे नही होने पर भी Shop , petrol pump, mobile recharge, bill payment, Shopping, Rent , bus train flight Tickets booking आदि पर आप Paytm Postpaid से payment कर सकते हैं
पेटीएम पोस्टपेड शुल्क क्या है?
इसमें आप ( 2% conversation Charges + 18% GST ) GST conversation चार्ज 18 % आपको भी PAY करनी पड़ती है।